-->

दादरी बार एसोसिएशन का आंदोलन लाया रंग, प्रशासन ने दी सफाई!

मनोज तोमर ब्यूरोचीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दादरी, 16 सितंबर 2025
दादरी बार एसोसिएशन द्वारा सब-रजिस्टार कार्यालय के विभाजन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नए कार्यालय की स्थापना के विरोध में चलाए गए आंदोलन का असर अब साफ दिखने लगा है। लगातार जारी अधिवक्ताओं के विरोध और हड़ताल के बीच प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि दादरी स्थित उप-निबंधक कार्यालय को कहीं और स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है और न ही वर्तमान में ऐसी कोई कार्यवाही प्रचलन में है।

आंदोलन की जीत, बार अध्यक्ष का बयान

बार एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष महिपाल भाटी एडवोकेट ने प्रेस को बताया कि अधिवक्ताओं का यह आंदोलन पूरी तरह सफल रहा है। उन्होंने कहा,
"हमारी एकजुटता और संघर्ष का ही परिणाम है कि प्रशासन को स्पष्ट करना पड़ा कि दादरी उप-निबंधक कार्यालय यहीं से संचालित होगा। यह अधिवक्ताओं और जनता दोनों की जीत है।"

महिपाल भाटी ने विशेष रूप से उन सामाजिक संगठनों और अन्य बार एसोसिएशनों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आंदोलन में व्यक्तिगत स्तर पर सहयोग किया और हर कदम पर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल बार एसोसिएशन का संघर्ष नहीं था, बल्कि आम जनता के अधिकारों और सुविधाओं की रक्षा का भी आंदोलन था।

प्रशासन की चिट्ठी में साफ संदेश

सहायक महानिरीक्षक निबंधक, गौतमबुद्धनगर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि दादरी उप-निबंधक कार्यालय आज दिनांक 16.09.2025 तक यथावत तहसील परिसर दादरी से ही संचालित है और न ही इसे कहीं और स्थानांतरित किया गया है। इस बयान ने अधिवक्ताओं की चिंताओं को काफी हद तक दूर कर दिया है।

संघर्ष ने दिया संदेश

दादरी बार एसोसिएशन का यह आंदोलन अब अधिवक्ताओं की एकता और जनता के हक की रक्षा का प्रतीक बन चुका है। सामाजिक संगठनों का सहयोग इस बात का प्रमाण है कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर समाज और अधिवक्ता समुदाय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ