-->

गौतम बुद्ध पार्क में नए निर्माण का विरोध, बोले जयवीर यादव

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुरादाबाद,रजनी भारती।

मुरादाबाद। कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में प्रस्तावित सीनियर केयर सेंटर के निर्माण का समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल पार्क पहुँचा और निर्माण कार्य को भाजपा की "निम्न स्तरीय राजनीति" बताया।

जयवीर यादव ने कहा कि भाजपा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के महापुरुषों की प्रतिमाओं और स्मारकों से नफरत करती रही है। कभी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त की जाती हैं, तो अब गौतम बुद्ध पार्क पर कब्ज़े की साजिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर नए निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगी और जरूरत पड़ने पर जन आंदोलन भी खड़ा किया जाएगा।

सपा जिलाध्यक्ष ने साफ कहा कि गौतम बुद्ध पार्क अपनी पहचान और इतिहास के लिए जाना जाता है, इसलिए उसमें किसी भी तरह का नया निर्माण नहीं होना चाहिए। उन्होंने पार्क की मौजूदा संरचना से छेड़छाड़ न करने की मांग रखी।

प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की मांगों का समर्थन किया। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी लाखन सिंह सैनी, ब्रज लाल जाटव, वेदप्रकाश सैनी, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप यादव, महेंद्र पाल सिंह, आदित्य चौधरी, विवेक चौहान, केदार सिंह, सौरभ रत्नाकर, दीवांशु सागर, नन्हें सिंह जाटव, रमाकांत कश्यप, प्रवीन सैनीसरदार सिंह पाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ