-->

ग्राम मंगूपुरा में शिवसेना की बैठक, बाढ़ पीड़ितों की मदद को बनी योजना

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुरादाबाद रजनी भारती।

मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शनिवार शाम ग्राम मंगूपुरा में भवानी शिवसेना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पंजाब, हिमाचल, उत्तरांचल सहित देश के अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुए भारी जन-धन के नुकसान के बाद पीड़ितों की सहायता हेतु ठोस कार्ययोजना बनाना था।

बैठक में तय किया गया कि शिवसेना “शिवसेना सहायता कोष” के माध्यम से एक टीम गठित करेगी, जो प्रत्येक गांव और क्षेत्र से राहत सामग्री व आर्थिक सहयोग एकत्र करेगी। इस सामग्री को विधिवत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जाएगा।

जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि शिव सैनिक बाढ़ पीड़ित परिवारों के पुनर्वास और सहायता के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। बैठक में मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, मधुबाला, धर्मेंद्र कश्यप, डॉ. ओंकार सिंह, राजू कश्यप, पंकज पाल, अशोक सैनी, रोहतास सिंह, भारत अरोड़ा, राजीव राठौर, उमेश ठाकुर और अंकुर टंडन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिवसेना ने घोषणा की कि इस राहत अभियान का औपचारिक शुभारंभ रविवार को किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ