-->

गौतमबुद्ध नगर में स्वयंसेवकों का संचलन, समाज में एकता व अखंडता का संदेश

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स नोएडा।

गौतमबुद्ध नगर, 28 सितम्बर 2025।
जिले के आठ नगर एवं छह मंडलों में रविवार को बस्ती और मंडल स्तर पर संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भव्य संचलन किये। गौतम बुद्ध नगर की नगर इकाई गौतम नगर में एक सौ बीस से अधिक संख्या में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

संघ की यह यात्रा 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा मोहिते की बाड़ा, नागपुर से प्रारंभ हुई थी, जो आज शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बस्ती और मंडल स्तर पर विजयादशमी के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संघ का मुख्य उद्देश्य शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण कर समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाना है।

शताब्दी वर्ष में संघ पंच संकल्पों—कार्य विस्तार, सज्जन शक्ति, कार्य की गुणात्मकता, विमर्श और सामाजिक परिवर्तन—को जीवन में उतारने का आग्रह कर रहा है। इसके अंतर्गत कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व जागरण और नागरिक कर्तव्यों के पालन को प्रमुख आधार बताया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि विजयादशमी पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। समाज को चाहिए कि वह महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर भेदभाव और अज्ञानता को दूर करे तथा शांति और सुख का मार्ग अपनाए।

बाल, तरुण और प्रौढ़ स्वयंसेवकों का राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गणगीत पर संचलन दर्शनीय और मंत्रमुग्ध कर देने वाला रहा। मां भारती को परम वैभव पर आरूढ़ करने का संकल्प प्रत्येक स्वयंसेवक के मन में झलकता रहा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ