-->

दादरी बार एसोसिएशन की हड़ताल को मिल रहा जबरदस्त समर्थन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा, 17 सितंबर 2025
दादरी सब-रजिस्टार कार्यालय के विभाजन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नए कार्यालय की स्थापना के विरोध में चल रही दादरी बार एसोसिएशन की हड़ताल को अन्य संगठनों से लगातार जबरदस्त सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में सेक्टर-33, नोएडा की बार एसोसिएशन एडवोकेट्स एंड डीड राइटर्स ने भी सर्वसम्मति से दादरी बार एसोसिएशन की हड़ताल का समर्थन करने का फैसला लिया और इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा।

बार संगठनों की एकजुटता

दादरी बार एसोसिएशन ने पहले ही 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। अब नोएडा सेक्टर-33 की बार एसोसिएशन ने भी इस निर्णय को उचित बताते हुए साथ खड़े होने का ऐलान किया है। इससे आंदोलन को और बल मिला है। अधिवक्ताओं का कहना है कि सब-रजिस्टार कार्यालय का विभाजन प्रशासन की मनमानी है और इससे वकीलों तथा आम जनता दोनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

प्रेसिडेंट का बयान

इस मौके पर बार एसोसिएशन एडवोकेट्स एंड डीड राइटर्स नोएडा के अध्यक्ष पी.पी.एस. नगर एडवोकेट ने कहा कि,
"हम दादरी बार एसोसिएशन की हड़ताल का पूर्ण समर्थन करते हैं। यह केवल अधिवक्ताओं का मुद्दा नहीं, बल्कि आम नागरिकों के हितों से जुड़ा विषय है। प्रशासन को तुरंत इस निर्णय को वापस लेना चाहिए।"

पदाधिकारियों ने दिया समर्थन

हड़ताल समर्थन प्रस्ताव का अनुमोदन अध्यक्ष पी.पी.एस. नागर, महासचिव एल.सी. शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्यामबीर वैश्य, पूर्व अध्यक्ष चमन नगर, एच.एन.के. शर्मा, एडवोकेट प्रवीन डेडा, सुरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, बिलाल बर्नी, बी.बी.एल. पांडेय, प्रदीप नगर, राहुल, ओमकार नागर, अमित कुमार, विजय शर्मा, विवेक सहित तमाम अधिवक्ताओं ने किया।

दादरी और नोएडा बार संगठनों की इस एकजुटता ने स्पष्ट कर दिया है कि वकील समुदाय प्रशासनिक निर्णयों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और जब तक मांग पूरी नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ