रामानंद तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स लखनऊ।
लखनऊ, 28 सितम्बर। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संस्थापक अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री आदरणीय श्री विनोद बिहारी वर्मा जी के निधन पर पूरे समाज में गहरा शोक व्याप्त है। समाज ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय संत महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि वर्मा जी न केवल एक कर्मठ राजनेता थे, बल्कि समाज सेवा की भावना से ओत-प्रोत व्यक्तित्व के धनी भी थे। उनका जाना चित्रांश समाज ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि हम सब उनकी स्मृतियों को संजोकर समाजहित के कार्यों में उनकी प्रेरणा को जीवित रखेंगे।
उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा, “परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।”
श्रद्धांजलि संदेश में समाज के अनेक प्रबुद्धजनों ने भी उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। सभी ने एक स्वर में कहा कि वर्मा जी ने सदैव समाज के उत्थान और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया।
उनकी स्मृतियाँ समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी। ओम शांति।
0 टिप्पणियाँ