-->

निठारी में भाकियू लोकशक्ति की संगठन विस्तार बैठक, भारी संख्या में लोगों ने ली सदस्यता

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।

नोएडा, 28 सितम्बर। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की संगठन विस्तार संबंधी बैठक आज निठारी बारात घर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. रोहतास ने की जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष महेश तंकर द्वारा किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बी.सी. प्रधान ने संगठन की बढ़ती लोकप्रियता पर जोर देते हुए कहा कि निठारी गांव में लोगों का भारी उत्साह संगठन की ताकत को और मजबूत करेगा।

उन्होंने कहा कि गाँवों के लोग जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से त्रस्त हैं और उनकी समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया जा रहा है। यदि सरकार और प्राधिकरण ने ग्रामीणों की आवाज़ को गंभीरता से नहीं लिया तो विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाकियू लोकशक्ति किसान और मज़दूरों की हर लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

इस अवसर पर नरेश शर्मा, पियूष अंबावता, मनोज शर्मा, सन्नी कौशिक, नीरज जाटव, अकरम, प्रशांत, अरुण, नितिन, मनोज सैन, राहुल अंबावता, परविंदर, जयकिशन, कौशल, रवि जाटव, विमल शर्मा, अनिल नागर, अरविंद कुमार, अरुण कुशवाह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाकियू लोकशक्ति की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक में परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर उपाध्यक्ष हरि अवाना, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, युवा उपाध्यक्ष गोविन्द अंबावता, हरेन्द्र बैसोया, बबलू यादव, विजयपाल भाटी, सुनील अंबावता, अरुण गौतम, लोकेश चौहान, कालू तंवर, बंटी सोलंकी, शफीक, राहुल यादव, पूरण यादव, अजय चौहान, दीपक गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने न केवल संगठन की मजबूती को रेखांकित किया बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एकजुटता का संदेश भी दिया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ