-->

समाजवादी अधिवक्ता सभा ने किया मनोनयन

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता लखनऊ।

 

लखनऊ /नोएडा,  गौतमबुद्ध नगर, 5 सितम्बर 2025।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सिकंदर यादव द्वारा जारी मनोनयन पत्र में अधिवक्ता श्री सुंदर सिंह एडवोकेट पुत्र दयाराम, निवासी कैलाशपुर, गौतमबुद्ध नगर को जिला सचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश (गौतमबुद्ध नगर) नामित किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने आशा व्यक्त की कि नवमनोनीत जिला सचिव पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आमजन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करना ही समाजवादी अधिवक्ता सभा का प्रमुख उद्देश्य है और इसी दिशा में अधिवक्ता वर्ग को पार्टी से जोड़ना आवश्यक है।

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव न्याय, समानता और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती आई है। अधिवक्ता समाज पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और इनके योगदान से संगठन और भी सशक्त होगा।

मनोनयन की प्रति राष्ट्रीय महासचिव श्री राम गोपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव तथा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर को भेजी गई है।

क्रांतिकारी अभिवादन के साथ – समाजवादी अधिवक्ता सभा, उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ