कर्मवीर आर्य राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गौतम बुद्ध नगर!
दादरी। शिक्षक दिवस के अवसर पर पब्लिक स्कूल ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मोहन कुंज धर्मशाला, दादरी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर और शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
संस्था के अध्यक्ष संदीप भाटी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना समाज की जिम्मेदारी है, क्योंकि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं। समारोह में दादरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य और अध्यापक शामिल हुए। प्रत्येक विद्यालय से एक-एक शिक्षक को उनके प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर की उपस्थिति में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल नागर ने शिक्षा को राष्ट्र विकास का आधार बताते हुए कहा कि समाज में शिक्षकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। वहीं शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने शिक्षण कार्य को सर्वोत्तम कार्य बताया और कहा कि “जैसा ज्ञान शिक्षक देंगे, वैसा ही राष्ट्र का भविष्य तय होगा।” कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन मयंक राणा और राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के संरक्षक विनोद गोयल ने शिक्षकों को शिक्षा की अलख जगाने के लिए प्रेरित किया, जबकि हृदेश राव ने सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विनोद नागर, कैलाश चौहान, टीकाराम शर्मा, सतीश शर्मा, शिव प्रताप राठी, सुभाष टोंगर, भोपाल खारी, अनूप राठोर, विनीत चौहान, एस.के. सिंह, सुशील शर्मा, विक्रांत नागर, अरविंद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राजवीर सिंह समेत अनेक स्कूलों के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य और शिक्षक मौजूद रहे।
अंत में अध्यक्ष संदीप भाटी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। यह कार्यक्रम शिक्षा और शिक्षक सम्मान को समर्पित रहा, जिसने समाज में गुरुजनों की गरिमा को और ऊँचा उठाया।
0 टिप्पणियाँ