-->

ग्रेटर नोएडा के चौराहों पर लगे रेड लाइट व सीसीटीवी की मांग, पुलिस आयुक्त को पत्र सौंपा

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा। यातायात जाम और बढ़ते हादसों की आशंका को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों एवं गोल चक्करों पर रेड लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग उठी है। इस संबंध में अधिवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राकेश नागर एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष दादरी बार एसोसिएशन ने जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त आदरणीया महोदया को पत्र सौंपा है।

पत्र में कहा गया है कि 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी के रूप में पुलिस आयुक्त ने 29 नवंबर 2022 से पदभार संभालने के बाद जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। माफिया, संगठित अपराध, ड्रग्स और अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई गई है, जिससे जनपद में शांति और सुरक्षित माहौल बना है। इसी सकारात्मक प्रयासों के कारण निवेशकों को भी भरोसा मिला और क्षेत्र औद्योगिक व शैक्षणिक दृष्टि से तेजी से प्रगति कर रहा है।

राकेश नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर के प्रमुख चौराहों पर रेड लाइट न होने से आए दिन लंबे जाम की स्थिति बन जाती है। इससे स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित होती हैं। परिणामस्वरूप गंभीर दुर्घटनाओं और जनहानि की संभावनाएं बनी रहती हैं।

उन्होंने मांग की कि जनभावनाओं को देखते हुए पुलिस आयुक्त तत्काल प्रभाव से संबंधित विभाग को आदेशित करें कि भीड़भाड़ वाले इलाकों और मुख्य गोल चक्करों पर रेड लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

नागर ने विश्वास जताया कि इस दूरदर्शी निर्णय से जिलेवासियों को सुरक्षित व सुगम यातायात व्यवस्था मिलेगी और शासन की जनहितकारी नीतियों को और मजबूती प्राप्त होगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ