मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी/ब्राज़ीलिया, 16 सितम्बर 2025।
ब्राज़ीलिया (ब्राज़ील) में आयोजित 17वीं विश्व वुशु चैंपियनशिप में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए BSF कांस्टेबल शिवानी ने 75 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद दादरी स्थित शैफाली पब्लिक स्कूल में उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पा सिंह ने शिवानी को सम्मानित करते हुए कहा कि “यह उपलब्धि सिर्फ शिवानी की नहीं, बल्कि पूरे जिले और देश के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने छात्रों से प्रेरणा लेने और कठिन परिश्रम से आगे बढ़ने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के सेक्रेटरी श्री अजय शर्मा, स्कूल के कोच श्री विवेक कुमार, तथा विद्यालय के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। सभी ने शिवानी की लगन, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
स्वागत से भावुक हुईं शिवानी ने कहा—“अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व है। मेरा अगला लक्ष्य स्वर्ण पदक है और मैं इसके लिए पूरी मेहनत करूंगी।” उन्होंने छात्रों को भी कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास के जरिए अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ