-->

सलारपुर में टिकैत रसोई का सातवां दिन, जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने पिता के श्राद्ध पर कराया भंडारा

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता कर्मवीर आर्य गौतम बुद्ध नगर।

गौतमबुद्ध नगर।
8 सितंबर 2025 को सलारपुर स्थित भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) जिला कार्यालय पर टिकैत रसोई के सातवें दिन का आयोजन विशेष अवसर का गवाह बना। इस दौरान जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने अपने पूजनीय पिताजी चौधरी हरशरण सिंह भाटी के श्राद्ध पर्व पर पितृ पूजन और तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।अशोक भाटी ने कहा कि श्राद्ध पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है, जिससे आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने सभी से अपील की कि माता-पिता और बुजुर्गों का वृद्धावस्था में विशेष ध्यान रखना चाहिए। उपस्थित जनसमूह ने चौधरी हरशरण सिंह भाटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की शुरुआत भाकियू एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना सहित वरिष्ठ नेताओं ने तिरंगा फहराकर और टिकैत रथ को भंडारा वितरण के लिए रवाना कर की। इस अवसर पर रविंद्र भगतजी, राजेंद्र भाटी, चंद्रभान सिंह, संजय फौजी, विपिन प्रधान, दीपक भाटी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि पिता के श्राद्ध पर हजारों लोगों के लिए भंडारा और भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह व आशीर्वाद के लिए आभार जताया।

कार्यक्रम में सिंहराज गुर्जर, अरविंद रेक्सवाल, अजय गुर्जर, पार्थ गुर्जर, अनिल अवाना, नवीन अवाना, सतपाल अवाना, सचिन भाटी, राजकुमार प्रजापति, रविंद्र चौहान सहित कई किसान नेताओं ने प्रसाद वितरण में निस्वार्थ भाव से योगदान दिया।

अशोक भाटी ने कहा कि भाकियू परिवार बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रयास जारी रहेंगे। भोजन वितरण के साथ राहत कार्य सामान्य हालात होने तक जारी रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ