राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स कर्मवीर आर्य विशेष संवाददाता गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद्, विवेकानंद शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दस विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक समूह ने सिख गुरुओं के नाम से संबोधित टीमों में बंटकर हिंदी और संस्कृत में राष्ट्र आराधना के गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस विभाग संघचालक श्री सुशील जी और विभाग प्रचारक श्री चिरंजीव जी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम, संस्कृति और पंच परिवर्तन का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन, ऑक्सफोर्ड ग्रीन स्कूल की निदेशिका श्रीमती नूतन भाटी और प्रिंसिपल श्रीमती हिमा शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
निर्णायक मंडल में डॉ. दिव्या मिश्रा, रूबी चौहान और दिनेश शर्मा शामिल रहे। प्रतियोगिता में रामाज्ञा स्कूल, नोएडा प्रथम, फादर एग्नेल स्कूल, ग्रेटर नोएडा द्वितीय तथा प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर तृतीय स्थान पर रहे। शैफाली पब्लिक स्कूल, दादरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
भारत विकास परिषद की प्रांतीय महासचिव श्रीमती मुक्ता अग्रवाल ने वंचित विद्यार्थियों को हारमोनियम भेंट करने की घोषणा की, वहीं प्रो. विवेक कुमार ने ढोलक भेंट करने का संकल्प लिया। गजानन माली ने विजेता टीमों को उपहार राशि देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. विवेक कुमार ने किया। इस प्रतियोगिता ने बच्चों में देशभक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति गहरा उत्साह जगाया।
0 टिप्पणियाँ