मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी (गौतमबुद्ध नगर), 17 सितम्बर 2025।
बार एसोसिएशन दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर की एक आपात बैठक आज तहसील परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महिपाल सिंह भाटी (अध्यक्ष) ने की तथा संचालन मणिन्द्र मोहन शर्मा (महामंत्री) ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 10 सितम्बर 2025 को उपजिलाधिकारी दादरी द्वारा बिना सूचना व बिना अधिवक्ता प्रतिनिधित्व के लिए गए आदेश पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाए।
बैठक में कहा गया कि अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्यों में उपेक्षित करना अस्वीकार्य है। एसोसिएशन ने साफ किया कि जब तक अधिवक्ताओं को उचित सम्मान और न्यायिक प्रक्रिया में सहभागिता नहीं दी जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा।
एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि 18 सितम्बर 2025 से तहसील दादरी में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इसके लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल और उच्चाधिकारियों को भी भेजा जाएगा।
बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय की रीढ़ हैं और उनकी उपेक्षा न्यायिक व्यवस्था को कमजोर करने का कार्य है। एसोसिएशन ने सभी अधिवक्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक मे दादरी बार एसोसिएशन पदाधिकारी अध्यक्ष: महिपाल सिंह भाटी ऐडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष ब्रजपाल भाटी ऐडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष राजपाल नागर ऐडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष जयपाल नागर ऐडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र भाटी ऐडवोकेट, राजकुमार आर्य ऐडवोकेट, मनोज भाटी ऐडवोकेट, कर्मवीर आर्य ऐडवोकेट,सतबीर नागर ऐडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद भाटी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, संयुक्त मंत्री धर्मेन्द्र भाटी, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र प्रकाश, महामंत्री मणिन्द्र मोहन शर्मा और दादरी बार एसोसिएशन सदस्य सलाहकार मंडल: सत्यवीर सिंह रुपवास, असलम अली, अजय प्रताप यादव, विनीत नागर, मनोज भाटी, रामकेश नागर, अनुज गौतम, मनोज यादव, राजकुमार सिंह, विक्रम कुमार, राजेश शर्मा, सचिन नागर एव वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहै।
0 टिप्पणियाँ