-->

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से स्वामी चक्रपाणि महाराज की भेंट

रामानंद तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।

राष्ट्र रक्षा और सनातन मूल्यों पर हुई विशेष चर्चा

शिमला।
हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल से आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर स्वामी जी ने अपनी स्व-लिखित पुस्तक राज्यपाल महोदय को भेंट की।

भेंट के दौरान राष्ट्रहित और सनातन मूल्यों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा, गौ रक्षा, मंदिर रक्षा और सनातन रक्षा को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों में भारत को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर की रक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर ब्रह्म ऋषि जी और ज्योतिषाचार्य जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सनातन संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित रखने में समाज की भूमिका पर अपने विचार रखे। राज्यपाल महोदय ने भी इस चर्चा को सार्थक और समयानुकूल बताते हुए कहा कि सनातन परंपरा भारतीय समाज की मूल आत्मा है और उसकी रक्षा हम सबका कर्तव्य है।

राज्यपाल ने स्वामी चक्रपाणि जी की पुस्तक की सराहना की और इसे समाज को जागरूक करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करेंगे।

यह मुलाकात राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक संरक्षण और आध्यात्मिक उत्थान के लिए एक प्रेरणादायी संवाद साबित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ