मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर,
गौतमबुद्धनगर, 30 सितंबर 2025।जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने की।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने पिछली कार्यवाही की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रशासन, समाज कल्याण और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम सभी डी-एडिक्शन सेंटर्स का नियमानुसार निरीक्षण करे। उन्होंने कहा कि नशा रोकथाम सिर्फ कानून-व्यवस्था का नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का विषय है।
अपर जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिए कि स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के आसपास किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थों की दुकान नहीं होनी चाहिए, ऐसी दुकानें मिलने पर तुरंत हटाई जाएं। साथ ही, आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि 21 वर्ष से कम आयु वालों को शराब की बिक्री किसी भी हाल में न हो, उल्लंघन पर संबंधित का लाइसेंस निरस्त किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस, आबकारी और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर नियमित निरीक्षण और प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान चलाने और गांव-गांव तक लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताने पर जोर दिया।
बैठक के उपरांत जिला बार कमेटी की समीक्षा भी की गई। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लंबित बार लाइसेंस आवेदनों का तत्काल निस्तारण हो और बिना लाइसेंस संचालित बार पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, एसीपी उमेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ