-->

मानवता की मिसाल: जरूरतमंदों तक पहुंच रही है टिकैत रसोई

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

सलारपुर, नोएडा | 3 सितंबर 2025

भारी बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भाकियू जिला कार्यालय सलारपुर से टिकैत रसोई का शुभारंभ किया गया। इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर हौसले मजबूत हों, तो हर मुश्किल आसान हो सकती है।

टिकैत रसोई, जिसने कोरोना काल, किसान आंदोलन और आपदाओं में भोजन व भंडारे के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई थी, अब बाढ़ पीड़ितों के लिए सहारा बनी हुई है। इस अवसर पर भाकियू जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर अशोक भाटी ने कहा कि भाकियू परिवार हर परिस्थिति में प्रभावितों के साथ खड़ा है। भोजन, दवाई और अस्थायी ठहराव की व्यवस्था सहित हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि कालिंदी कुंज पुस्ता से लेकर रायपुर बख्तावरपुर, असगरपुर, नंगली, वाजिदपुर और याकूबपुर कैंपो तक ट्रैक्टर व टेंपो द्वारा भोजन पहुंचाया जा रहा है। यदि अन्य क्षेत्रों से भी कोई जरूरतमंद संपर्क करता है, तो वहां भी सेवाएं पहुंचाई जाएंगी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के निर्देश पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, दादरी जिलाध्यक्ष मनोज मावी, महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना सहित सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में जुटे हैं।

अशोक भाटी ने आमजन से अपील की कि प्रभावित क्षेत्र के पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव योगदान दें और सहयोगी हाथ बढ़ाने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ