धर्मपाल सिंह बेसौया ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
बुढ़ाना, 27 सितम्बर 2025।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर मैपेल्स एकेडमी, बुढ़ाना में शनिवार को भक्ति और उत्सव का अनोखा संगम देखने को मिला। गरबा ए ग्लैमर नामक इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर शिक्षिकाओं तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम बुढ़ाना अपूर्वा यादव ने मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद शिक्षिकाओं द्वारा मां स्कंदमाता की भक्ति-स्तुति ने वातावरण को आध्यात्मिक आभा से भर दिया।
नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आकर्षण शिक्षिकाओं द्वारा बंगाल की पारंपरिक धनुषी नृत्य की प्रस्तुति रही, जिसे परिधि बालियान और साधना मुखर्जी ने विशेष रूप से सजाया।
इसके बाद विद्यालय की सभी महिला शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने डांडिया की थाप पर सामूहिक गरबा नृत्य कर आनंद और उल्लास का माहौल बना दिया। भक्ति और संगीत से गूंजते प्रांगण में हर चेहरा खुशी और उत्साह से दमक उठा। अंत में मैपेल्स एकेडमी परिवार ने मां दुर्गा और मातृशक्ति को नमन करते हुए इस नवरात्रि उत्सव को अविस्मरणीय बनाने का संकल्प लिया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच दिया बल्कि परंपरा, भक्ति और आधुनिकता का सुंदर संगम भी प्रस्तुत किया।
0 टिप्पणियाँ