-->

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने मौलाना तौकीर रजा को दी कड़ी चेतावनी — "नेपाल व श्रीलंका जैसे हालात" बनाने की धमकी बर्दाश्त नहीं

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता नई दिल्ली।

नई दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने मौलाना तौकीर रजा के कथित बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। महाराज ने कहा कि यदि मौलाना ऐसी धमकियाँ देना बंद नहीं करते तो महासभा उन्हें चुनौती देगी और "एक हफ्ते में नेपाल जैसा हालात" बनाने की कोशिश कर दिखाएगी — जिसे उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अस्वीकार्य और देशविरोधी करार दिया। 
समाज के विभिन्न वर्गों में इस प्रकार की कड़ी भाषा से चिंता बढ़ी है। विशेषज्ञों और नागरिक समूहों ने सार्वजनिक बयानबाजी में संयम रखने और कानून के दायरे में रहने का आग्रह किया है। किसी भी तरह की हिंसा या सामाजिक अराजकता की खुली वकालत कानूनी रूप से अपराध मानी जा सकती है और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। दोनों पक्षों से संवाद और विवेकपूर्ण कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ