विशेष संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स।
नोएडा, 30 सितम्बर 2025।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वावधान और हरि भक्ति कला ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला का भव्य मंचन नोएडा स्टेडियम में संपन्न हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में प्रस्तुत लीलाओं ने आध्यात्म, संस्कृति और जीवन मूल्यों की अद्भुत झलक दिखाई।
समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि मंचन में विभीषण शरणागत, समुद्र से श्रीराम की प्रार्थना, अग्निबाण प्रसंग, नल-नील द्वारा सेतु निर्माण, रामेश्वरम स्थापना, अंगद-रावण संवाद और लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध सहित कई प्रसंगों का प्रभावशाली चित्रण किया गया। विशेष आकर्षण वह क्षण रहा जब मेघनाद के शक्ति प्रयोग से लक्ष्मण मूर्छित हुए और हनुमानजी संजीवनी बूटी लेने संपूर्ण पर्वत ही उठा लाए। इस दृश्य ने दर्शकों को भावविभोर कर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा दिया।
कलाकारों में अभिमन्यु चौधरी (श्रीराम), गर्व गुप्ता (लक्ष्मण), तानिया कौर अरोड़ा (सीता), मोहित शर्मा (हनुमान) और अमित शर्मा (रावण) ने अपनी सशक्त अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीत लिया। अन्य पात्रों में मनीष (मेघनाद), हरिओम (कालनेमी), महेश (विभीषण) और नितिन (सुग्रीव) ने भी दमदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में डॉ. टी.एन. गोविल, एन.पी. सिंह, डॉ. एस.पी. जैन, केशव गंगल, कुलदीप गोयल, रोहित श्रीवास्तव समेत अनेक गणमान्य अतिथि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रामलीला समिति ने दर्शकों से आगामी लीलाओं में भी सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल नाटकीय नहीं, बल्कि धर्म, भक्ति और संस्कृति के जीवंत संदेश लेकर आता है।
0 टिप्पणियाँ