मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
यमुना प्राधिकरण ने 2500 करोड़ की ज़मीन कराई मुक्त
नोएडा/बुलंदशहर, 16 सितम्बर 2025।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सोमवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बुलंदशहर जनपद के झाझर और ककोड़ गांवों में प्राधिकरण की टीम ने ज़बरदस्त ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर करीब 250 बीघा अधिसूचित भूमि कब्जा मुक्त कराई। इसकी अनुमानित बाजारू कीमत लगभग ₹2500 करोड़ आँकी जा रही है।
अभियान का नेतृत्व विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। उनके साथ बुलंदशहर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान कई अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया गया, जिनमें ऐरोनेस्ट कॉलोनाइज़र, झाझर, श्री राधा गौरी एनक्लेव, ककोड़ और रुद्र प्रॉपर्टीज, ककोड़ प्रमुख हैं।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पहले ही साफ संकेत दे दिए थे कि अवैध कब्जों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। विशेष कार्याधिकारी सिंह ने मौके पर कहा— “प्राधिकरण लगातार ऐसे अभियान चलाता रहेगा। खरीदारों से भी अपील है कि वे किसी भी प्रॉपर्टी डीलर से जमीन खरीदने से पहले पूरी जांच करें, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।”
अभियान में डिप्टी कलेक्टर शिवअवतार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार शर्मा, अभिषेक शाही और कृष्ण गोपाल त्रिपाठी समेत प्राधिकरण के परियोजना व भूलेख विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
इस कार्रवाई से इलाके में अवैध कॉलोनाइज़रों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों के बीच संदेश गया है कि प्राधिकरण अब किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा।
0 टिप्पणियाँ