मुरादाबाद। महानगर मुरादाबाद में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में निरंतर सलंग्न सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट के तत्वाधान में बुद्धि विहार स्थित चॉइस बैंक्वेट हाल में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का भव्यआयोजन दिनांक 7 से 15 सितम्बर तक किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था से जुड़े हुये समस्त सदस्यगण/पदाधिकारियों के अतिरिक्त बुद्धि विहार व लाइन पार क्षेत्र की 151 महिलायें सम्मिलित हुईं। कलश यात्रा अपराह्न 4 बजे ऋण-मुक्तेस्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बुद्धि विहार के विभिन्न क्षेत्रों में भृमण करने के पश्चात कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई जिसके पश्चात कलश यात्रा में सम्मिलित हुई समस्त महिलाओं को संस्था की ओर से भोजन प्रसादम भी आयोजित कराया गया। कलश यात्रा के प्रबंधन में संस्था की महिला विंग की सभी सदस्यों जिसमे मुख्य रूप से गीता कौशिक, जूही माथुर, सुप्रीत सिंह, जूही शर्मा, छाया गुप्ता, सीमा गुप्ता, अंजू पांडेय, शालिनी शर्मा, सोनिया अरोड़ा आदि का सहयोग रहा।
सचिव सुधांशू कौशिक ने बताया कि सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट के द्वारा कराई जा रही इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा को लेकर आम जनमानस में कितना उत्साह है इसका पता आज की भव्य कलश यात्रा को देखर स्वयं ही लगाया जा सकता है। बुद्धि विहार में जिस मार्ग पर भी कलश यात्रा निकली वहाँ पर जनता ने पुष्प वर्षा कर इस कलश यात्रा का स्वागत किया तथा कई स्थानों पर कलश यात्रा में शामिल लोगों के लिये जल व फलों की व्यवस्था भी जनमानस द्वारा स्वयं की गई थी। संस्था के अध्य्क्ष उदयभान सिंह की ओर से बताया गया कि संस्था द्वारा किये जाने वाले विभिन्न अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यों के अतिरिक्त श्री राम कथा अथवा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन विगत 3 वर्षों से निरंतर कराया जा रहा है जिससे कि जनमानस में सनातन संस्कृति की भावना प्रबल बनी रहे तथा प्रत्येक जन तक संस्था के माध्यम से धर्म लाभ पंहुचे। संस्था के संरक्षक सुनील शर्माजी ने बताया कि इस नौ दिवसीय कथा का आयोजन दिनांक 7 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक किया जायेगा। 15 सितंबर को कथा विश्राम के पश्चात अगले दिन 16 सितंबर (मंगलवार) को कथा स्थल पर ही प्रातः काल मे हवन पूजन के उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ