-->

माँ भारती रक्तवाहिनी ने करवाया 57 यूनिट रक्तदान

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स विशेष संवाददाता सोनीपत।
सोनीपत। रविवार दिनांक 14 सितम्बर 2025 को माँ भारती रक्तवाहिनी द्वारा 209वें रक्तदान शिविर का आयोजन फर्स्ट स्टेप स्कूल, बीसवामील सोनीपत में किया गया। रक्त संकलन के लिए सिविल हस्पताल सोनीपत की टीम ने समय पर पहुँच कर रक्तदान शिविर शुरू किया।
रक्तदाताओं का हौसला काबिल ए तारीफ था और इस शिविर में कुल 57 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि पुनीत त्यागी जी ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसे कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता,यह हमारे दान करने से ही किसी जरूरतमंद को मिल पाता है और माँ भारती रक्तवाहिनी सोनीपत में इस पुण्य कार्य को नियमित व सुचारू रूप से कर रही है।
संस्था हर सप्ताह किसी न किसी गांव में रक्तदान शिविर आयोजित कर सरकारी व आर्मी ब्लड बैंक की रक्त संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करती है, संस्था का उद्देश्य है कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए।
इस रक्तदान शिविर में प्रशांत सरपंच सेवली, लाला सरपंच जाखौली, मनोज ढाका, जगदीश ढाका, पुनीत राई, धर्मसिंह त्यागी, अमित सहरावत, कुलदीप ढाका, फर्स्ट स्टेप स्कूल से मैडम सत्यवती जी, राहुल ढाका, अनुराग, जगबीर ढाका ,सतबीर सेवली, माँ भारती रक्तवाहिनी से सुमेर सरोहा, रविन्द्र शर्मा,राहुल राणा, राहुल भारद्वाज, नरेश भारद्वाज, सतनारायण, विकास, सुधीर कुमासपुर व समिति प्रधान विपिन कुमार गौड़ व फर्स्ट स्टेप स्कूल के संचालक ने दूसरा रक्तदान व माँ भारती रक्तवाहिनी के अध्यक्ष विपिन कुमार ने 57 वां रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ