-->

भारत मंडपम में राष्ट्रपति पुरस्कार समारोह, 470 स्काउट्स-गाइड्स सम्मानित

मुकेश मंडल संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2025।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भव्य राष्ट्रपति स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए 470 उत्कृष्ट स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स को सम्मानित किया गया। इनमें 38 राज्य संघों के प्रतिनिधि शामिल थे, जिनमें 25 सिविल राज्य, 11 रेलवे, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्रम एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पुरस्कार प्रमाणपत्र वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा –
आपको संस्कार और अनुशासन सिखाया जाता है। मित्रों, सेवा देश का संस्कार है, जिसके आधार पर व्यक्ति निर्माण, समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति संभव है।
उन्होंने सेवा के महत्व पर बल देते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण किया और विकसित भारत के विज़न पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की मुख्य झलक

मंत्री का स्वागत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर, बैंड प्रस्तुति और पारंपरिक स्वागत से किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डॉ. अनिल कुमार जैन, अध्यक्ष, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने स्वागत भाषण दिया और राष्ट्रपति पुरस्कार की परंपरा व मानदंडों पर जानकारी साझा की।

डॉ. के.के. खंडेलवाल, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त, ने संगठन की गतिविधियों और उपलब्धियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने “सेवा परमो धर्म” के महत्व को कविता के माध्यम से रेखांकित किया। इसके बाद माननीय मंत्री ने 2016, 2018 से 2021 तक के योग्य प्रतिभागियों को राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र प्रदान किए।

अतिथियों का संबोधन

विशिष्ट अतिथियों में श्री कपेश एस. झवेरी (पूर्व मुख्य न्यायाधीश), सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद मनोज तिवारी और कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादर शामिल रहे। सभी ने स्काउटिंग और गाइडिंग को जीवन की शैली, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से जोड़ते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

समापन

समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स और अतिथि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ