-->

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की बैठक सम्पन्न, 26 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता नई दिल्ली।

नई दिल्ली, 14 सितम्बर 2025।
गुर्जर भवन कोटला, दिल्ली में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया।

बैठक की शुरुआत में आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व डायरेक्टर जगदीप सिंह छोकर के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी दौरान दादरी के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह भाटी की 33वीं पुण्यतिथि पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सरदार पटेल जयंती पर होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर मावलकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब, दिल्ली में भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें गुर्जर समाज के उत्थान संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी।

मुख्य मुद्दों में रोहिणी आयोग की रिपोर्ट संसद में रखने, राजस्थान गुर्जर आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, तथा देशभर के गुर्जरों को जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग प्रमुख रहेगी।

केंद्रीय मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडवीया मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। आयोजन में विभिन्न राज्यों—दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र आदि से गुर्जर समाज के प्रमुख नेता, सांसद, विधायक एवं गणमान्य लोग शामिल होंगे।

तैयारी में जुटे पदाधिकारी

गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि प्रचार-प्रसार, आमंत्रण और खानपान की व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू हो गई है। बैठक में पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, डॉ. जिले राम, दिनेश गुर्जर एडवोकेट, गजेंद्र सिंह, रामकेश चपराना, कर्मवीर सिंह, शिवराज सिंह गुर्जर, वीरपाल अवाना, जगत अवाना, सचिन अवाना सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ