कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स गौतम बुध नगर।
गौतमबुद्ध नगर। क्षेत्र की आस्था का प्रतीक दादी सत्ती मंदिर, दुजाना धाम में आगामी 27 सितम्बर 2025, दिन शनिवार को रात्रि 8 बजे से माँ का 23वां विशाल जागरण भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन की तैयारियाँ मंदिर समिति द्वारा जोर-शोर से की जा रही हैं।
हर वर्ष की भांति इस बार भी भक्तों में जागरण को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर प्रांगण को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा और भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय बनेगा। आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक पंडित नानक चन्द शर्मा एंड पार्टी अपनी प्रस्तुतियों से माँ का गुणगान करेंगे। साथ ही अनेक सुप्रसिद्ध गायक-गायिकाएँ जैसे ज्ञानेंद्र सरधना, जयवीर भाटी, अमित चौधरी, कुमारी सुक्कू राजस्थान, क्षमा चौधरी और निशा तोमर भी अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से भक्तों को झूमने पर मजबूर करेंगे।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों के पहुँचने की संभावना है। जागरण में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की भी विशेष उपस्थिति रहेगी। दादी सत्ती मंदिर समिति ने समस्त ग्रामवासियों से विनम्र आग्रह किया है कि वे समय पर पहुँचकर माँ के भव्य जागरण का हिस्सा बनें और अपनी आस्था प्रकट करें।
मोनू भगतजी और समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि “माँ का आशीर्वाद सब पर बना रहे, इसी भावना से यह आयोजन लगातार 23 वर्षों से किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, जिससे कोई भी श्रद्धालु असुविधा महसूस न करे।
भक्तिमय माहौल में माँ के जयकारों के साथ यह जागरण पूरे क्षेत्र की आस्था और भक्ति का संगम बनने जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ