-->

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में दिखेगी युवाओं की रचनात्मक चमक

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

गौतमबुद्धनगर, 23 सितंबर 2025

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में जनपद के विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपनी रचनात्मक प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को मंच प्रदान करना, उनके आत्मविश्वास को मजबूत करना और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना है।

आकर्षक गतिविधियों का कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रमानुसार 26 सितंबर को स्कूल क्विज़ हॉल 2C में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इसी दिन मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) हॉल 2D में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक और माइम प्रस्तुति हॉल 2C में शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगी।
27 सितंबर को कॉलेज क्विज़ का आयोजन हॉल 2C में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
29 सितंबर को रोबोटिक्स/एआई प्रतियोगिता हॉल 2D और स्टूडेंट बिजनेस एक्सपो हॉल 2C में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे। इसी दिन बैटल ऑफ बैंड्स हॉल 2 में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से प्रदेश के युवा अपनी शैक्षिक योग्यता, नवाचार और सांस्कृतिक प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेंगे।

सौजन्य: सूचना विभाग, गौतमबुद्धनगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ