रामानंद तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नई दिल्ली। प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आज इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का शुभारंभ भारत सरकार के माननीय कॉमर्स व इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया। हॉल नंबर 14 में मेडिकल डिवाइसेज पार्क एक्जीबिशन का उद्घाटन अमित अग्रवाल, सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स, मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर द्वारा किया गया।
एक्सपो के दौरान सीईओ राउंडटेबल मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता श्री अमित अग्रवाल ने की। बैठक में रविंद्र प्रताप सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी (फार्मा), आर.एस. कंवर, अध्यक्ष, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज, श्री राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष काउंसिल व सीईओ यमुना प्राधिकरण, साथ ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया राजीव सिंह राघवंशी, हिमांशु वैद, चेयरमैन पॉली मेडिक्योर, जितेंद्र शर्मा, राजीव नाथ, प्रशांत कृष्णन, सीईओ टीआई मेडिकल, श्री शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी यमुना प्राधिकरण सहित विभिन्न राज्यों व बड़ी मेडिकल डिवाइसेज कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने, क्वालिटी सुधारने, ट्रेड और मार्केट एक्सेस को बूस्ट करने, सप्लाई चेन को मजबूत बनाने और इनोवेशन व रिसर्च/डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसी क्रम में राकेश कुमार सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने हॉल नंबर 14 में प्राधिकरण द्वारा स्थापित स्टाल का उद्घाटन किया। स्टाल पर मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर-28 की प्रगति, साथ ही सेमीकंडक्टर पार्क, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी प्रमुख परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया।
यमुना प्राधिकरण का स्टाल देश-विदेश के आगंतुकों और निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। आगंतुकों ने स्टाल पर प्रदर्शित परियोजनाओं की सराहना करते हुए क्षेत्र में निवेश की इच्छा भी जताई। प्राधिकरण की ओर से अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, सलीम, श्रीमती वंदना राघव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और आगंतुकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ