कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर थीटा-2 के निवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का रुख किया। फेडरेशन ऑफ RWAs ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर और दीपक भाटी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विशेष कार्यपालक अधिकारी गिरीश झा से मुलाकात की और उन्हें 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पार्क और बुनियादी सुविधाओं पर चिंता
ज्ञापन में प्रमुख रूप से शहर के सबसे बड़े पार्क के खराब रखरखाव, पार्किंग की व्यवस्था की कमी, पार्क में ओपन जिम और हाइमैस्ट लाइट की स्थापना की माँग उठाई गई। साथ ही सड़कों की री-सर्फेसिंग की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए।
पानी और सीवर की समस्या
निवासियों ने बताया कि प्राधिकरण के नजदीक और गंगाजल ओवरहेड टैंक होने के बावजूद सेक्टर में पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है। वहीं, बंद पड़े सीवर से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्राधिकरण की कार्रवाई
मुलाकात के बाद गिरीश झा ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर गौरव बघेल ने सेक्टर का दौरा किया और समस्याओं का जायजा लिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे लोग
इस मौके पर सरजीत रावल, तिलकराम भाटी, यशपाल सिंह, पवन शर्मा, मोहित भाटी, प्रकाश, सुनील शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
निवासियों ने उम्मीद जताई कि प्राधिकरण की पहल से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।
0 टिप्पणियाँ