-->

19 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण पर भाकियू की महापंचायत

मनोज मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने गांव-गांव किया जनसंपर्क, किसानों की समस्याओं के समाधान तक चलेगा आंदोलन

गौतम बुध नगर, 16 सितंबर।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने आगामी 19 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत को लेकर बख्तावरपुर, निठारी, ककराला, भूड़ा नगला सहित कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने किसानों से अपील की कि पंचायत को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचें और अपनी ताकत का प्रदर्शन करें।

प्रमुख मांगे

भाटी ने स्पष्ट किया कि पंचायत में किसानों की निम्नलिखित मांगे उठाई जाएंगी—

  • आबादी भूमि को जैसी है वैसी छोड़ा जाए।
  • नियमावली में संशोधन कर 450 मीटर के स्थान पर 1000 वर्ग मीटर का भूखंड दिया जाए।
  • 5% आवासीय भूखंडों को अतिक्रमण के नाम पर रोका न जाए।
  • 1976 से 1997 तक भूमि देने वाले किसानों को एक मुफ्त प्लॉट दिया जाए।
  • 64.7% अतिरिक्त मुआवजा और 10% आवश्यक भूखंड सभी को मिले।
  • अपराधीकरण में आने वाली कंपनियों में क्षेत्रीय युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाए।
  • स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में किसानों के बच्चों के लिए शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो।
  • ग्रामों से प्राधिकरण की दर्जगी तुरंत हटे और सभी गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाए।
  • अस्तौली गांव के किसानों का बकाया भुगतान तत्काल हो।
  • 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून लागू किया जाए और हाई पावर कमेटी की सिफारिशें तुरंत मान ली जाएं।

आंदोलन की चेतावनी

अशोक भाटी ने कहा कि इस बार किसान सिर्फ आश्वासनों पर भरोसा नहीं करेंगे। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान ट्रैक्टरों से प्राधिकरण को चारों ओर से घेरकर वहीं बैठ जाएंगे और रणनीति के तहत आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, सुंदर बाबा, मनोज त्यागी, अजय गुर्जर, सरफराज खान, प्रतिभा सिंह, सेलेश बेसोया, रिजवान खान समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ