-->

19 सितम्बर को नोएडा प्राधिकरण पर भाकियू की महापंचायत, तैयारी तेज

कर्मवीर आर्य राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गौतम बुद्ध नगर। 

ग्रेटर नोएडा, 15 सितम्बर 2025।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) गौतमबुद्धनगर द्वारा 19 सितम्बर 2025 को नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रस्तावित महापंचायत की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित बोरोंडी जिला कैंप कार्यालय में जिला अध्यक्ष अशोक भाटी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में पंचायत की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना विकास प्राधिकरण सहित पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक पुलिस, विद्युत विभाग, जिलाधिकारी और एनपीसीएल को ज्ञापन के माध्यम से पंचायत की सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों और क्षेत्रीय जनता में प्राधिकरणों के रवैये को लेकर गहरा आक्रोश है। मूलभूत सुविधाओं के लिए भी किसानों को दर-दर भटकना पड़ता है, जबकि प्राधिकरण अधिकारी किसानों को हीन भावना से देखते हैं।

किसानों की संयुक्त ताकत से घेरा जाएगा प्राधिकरण

अशोक भाटी ने कहा कि नोएडा से आगरा तक किसानों की साझा समस्याओं और मांगों के समाधान हेतु यह पंचायत आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया।

दादरी जिला अध्यक्ष मनोज मावी ने आश्वासन दिया कि पंचायत में सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों किसान शामिल होंगे और प्राधिकरण को मजबूरन किसानों की आवाज सुननी पड़ेगी।

बैठक में जयपाल मावी, विनोद अधाना, रामरतन भाटी, अरुण भाटी, करमबीर मावी, विपिन प्रधान, संजय फौजी, जगत अवाना, सचिन अवाना, अजय गुर्जर, पार्थ गुर्जर, विपिन तवर, सुंदर तवर सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ