-->

19 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण पर भाकियू की महापंचायत होगी आयोजित

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ मनोज तोमर गौतम बुद्ध नगर।

नोएडा, 13 सितंबर 2025
गौतम बुध नगर के सलारपुर स्थित भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) जिला कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नोएडा के लगभग 81 गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता वीरपाल अवाना ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने किया।

बैठक में वक्ताओं ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन, यूपीसीएल, एनपीसीएल और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण द्वारा गांवों की लगातार अनदेखी की जा रही है। मूलभूत सुविधाओं की कमी, क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार न मिलना, किसानों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा और प्राइवेट अस्पतालों में रियायती दरों पर इलाज जैसी मांगें प्रमुखता से उठाई गईं।

साथ ही, ग्रामीणों ने 5% आबादी भूखंड को अतिक्रमण के नाम पर न रोके जाने, 1976 से 1997 के बीच अधिग्रहित भूमि वाले किसानों को प्लॉट दिए जाने तथा गांव में दर्ज नोएडा प्राधिकरण की जमीन को हटाए जाने की मांग रखी।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन सभी मुद्दों को लेकर 19 सितंबर 2025 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर एक विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी गई है और कल से कार्यकर्ता पंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति और जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, रविंद्र भगत, प्रमोद सफीपुर, संदीप अवाना, सचिन अवाना, कंवर सिंह चपराना, संजय फौजी, नवल प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ