मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा, 12 सितम्बर 2025।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना सेक्टर 113 का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। किसानों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए जिनमें भ्रष्टाचार, किसानों पर फर्जी मुकदमे, शिकायतों की अनदेखी तथा दोषियों से सांठगांठ जैसी बातें प्रमुख रहीं।
जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि पीड़ित चाहे कितने भी चक्कर लगाए, बिना पैसे दिए उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं होती। एक हफ्ते पहले भी एक मामले में पुलिस ने दोषियों से पैसे वसूल लिए लेकिन पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर जब किसान थाने पहुंचे तो पुलिस ने भाकियू नेताओं के साथ गैर-रवैया अपनाया। इससे नाराज होकर किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
तेज गर्म माहौल के बीच एसीपी थर्ड नोएडा ट्विंकल जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। पुलिस ने गैर-रवैये के लिए माफी मांगी और भविष्य में गलती न दोहराने का आश्वासन दिया। साथ ही पीड़ित के पैसे भी लौटाए गए। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
इस मौके पर अशोक भाटी ने "टिकैत रसोई" का शुभारंभ किया और भंडारा वितरण भी कराया। कार्यक्रम में एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, मनोज मावी, श्रीपाल कसाना, संजय फौजी, सिंह राज गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस प्रशासन ने रवैया नहीं बदला तो अगली बार पुलिस उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिलाध्यक्ष भाटी ने नोएडा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लाठी के बल पर आंदोलन दबाया नहीं जा सकता, अपनी मांगों को उठाना किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है।
0 टिप्पणियाँ