-->

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की योजना सफल, 1000 करोड़ का निवेश और 4500 रोजगार का मार्ग प्रशस्तग्रेटर नोएडा!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा, 30 सितम्बर 2025।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की सेक्टर-24 स्थित मिक्स लैंड यूज योजना संख्या MLU/2025-26/10 के तहत औद्योगिक भूखंडों का आवंटन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस प्रक्रिया के तहत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश और रोजगार के अवसर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

यह योजना 8 मई से 31 जुलाई 2025 तक संचालित रही, जिसमें कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए। प्राधिकरण की स्क्रूटनी कमेटी द्वारा सभी आवेदनों की जांच के बाद 11 आवेदक पात्र पाए गए। इन आवेदकों ने 26 सितम्बर 2025 को तकनीकी प्रस्तुति और साक्षात्कार में हिस्सा लिया।

YEIDA के सभागार में राकेश कुमार सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सफल आवेदकों को आवंटन पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने सभी निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण उनकी इकाइयों को शीघ्र क्रियाशील करने में पूरा सहयोग करेगा। साथ ही, निवेशकों को प्रेरित किया गया कि वे जल्द से जल्द औद्योगिक इकाइयों को प्रारंभ करें।

इस योजना के अंतर्गत चयनित 11 इकाइयां लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी, जिससे क्षेत्र में करीब 4500 रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम मिक्स लैंड यूज योजना को औद्योगिक निर्माण का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

इस सफल आवंटन के साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ