मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की मेडिकल डिवाइस पार्क योजना-05 के अंतर्गत सेक्टर-28 स्थित औद्योगिक भूखंडों का आवंटन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। इस योजना की शुरुआत 16 जून से हुई थी और 6 अगस्त 2025 तक चली। इस दौरान कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए।
प्राधिकरण के कंसल्टेंट मेसर्स ईवाइ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सभी आवेदनों की जांच-परख की गई, जिसमें से 20 आवेदक पात्र पाए गए। इन पात्र आवेदकों को 22 सितंबर 2025 को लॉटरी प्रक्रिया के जरिए शामिल किया गया। पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए कुल 12 औद्योगिक भूखंडों का सफल आवंटन किया गया।
इन भूखंडों पर बनने वाली इकाइयों में 2 कैथ लैब कैथेटर, 3 रेडियोलॉजी व इंजीनियरिंग इकाइयां, 1 इम्प्लांट्स यूनिट, 3 एनेस्थीसिया व कार्डियो रेस्पिरेटरी और 3 इन-विट्रो डायग्नॉस्टिक्स से जुड़ी इकाइयां शामिल होंगी।
आज 26 सितंबर 2025 को अपराह्न 4 बजे, यमुना प्राधिकरण के मुख्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा सफल आवेदकों को औपचारिक रूप से आवंटन पत्र प्रदान किए गए।
यमुना प्राधिकरण द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क को विश्व स्तरीय औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह पार्क नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर के निकट स्थित है। इसका उद्देश्य देश में मेडिकल उपकरण निर्माण क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना और निवेश को बढ़ावा देना है।
तीन आवंटियों द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने का अनुमान है, जिससे करीब 1000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यह कदम उत्तर प्रदेश को मेडिकल डिवाइस निर्माण का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ