मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
निर्वाचन आयोग पर नागरिकता जांच के बहाने अल्पसंख्यकों और वंचितों को मताधिकार से वंचित करने का आरोप!
नोएडा, 8 अगस्त 2025 — ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, गौतम बुद्ध नगर इकाई एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नोएडा-दादरी लोकल कमेटी ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बिहार में चल रही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए आरोप लगाया गया कि इसके जरिए अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों, घुमंतू जातियों और शहरी गरीबों को मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है।
एडवोकेट गजेंद्र सिंह खारी, अध्यक्ष, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी गईं:
- देशभर में SIR प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए।
- निर्वाचन आयोग नागरिकता जांच का कार्य न करे।
- सभी नागरिकों के मताधिकार की रक्षा सुनिश्चित हो।
- निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और संवैधानिक ढंग से कार्य करे।
उन्होंने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो देशभर में जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ