राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नई दिल्ली, 14 अगस्त 2025 — अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य सनातन सम्राट स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कर्नाटक के JDS MLC श्री S. L. Bhojegowda द्वारा अपने कार्यकाल में 2,500 कुत्तों को मारने के कथन को “अमानवीय, संवैधानिक मूल्यों के विपरीत और पापपूर्ण” बताया है।
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा, “कुत्ता मनुष्य का सबसे वफादार प्राणी है, जिसकी हत्या न केवल नैतिक अपराध है, बल्कि संविधान के अनुच्छेद 48A, 51A(g) और IPC की धारा 428 व 429 के तहत दंडनीय अपराध भी है।”
महासभा ने मांग की है कि श्री भोजेगौड़ा की MLC सदस्यता तत्काल रद्द कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और पशु क्रूरता निवारण कानून के तहत सख्त कार्रवाई हो।
साथ ही स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली–NCR में आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश में संशोधन की अपील की। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्ते समाज के रक्षक हैं, जिन्हें हटाने के बजाय भोजन और देखभाल दी जानी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यह स्वदेशी नस्ल के कुत्तों को समाप्त करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है, जैसे पहले स्वदेशी गायों के साथ हुआ। यदि समय रहते रोकथाम नहीं हुई तो इसके दुष्परिणाम पूरे समाज को भुगतने पड़ेंगे।
0 टिप्पणियाँ