मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
छात्रों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी!
गौतम बुद्ध नगर, 8 अगस्त 2025 — छात्र नेता अरुण नगर ने बताया कि विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट, दादरी द्वारा B-Pharmacy के छात्रों से सत्र 2024-25 एवं 2025-26 के लिए फीस लेने के बावजूद PCI (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) पोर्टल पर पंजीकरण न किए जाने के विरोध में छात्रों ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज ने पिछले 1.5 वर्ष पूर्व फीस वसूलने के बाद भी उनका पंजीकरण नहीं किया है। इससे उनका शैक्षणिक भविष्य खतरे में है। कॉलेज प्रशासन पर छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे जानकारी मांगते हैं, तो उन्हें धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
छात्रों ने कहा कि कई बार हॉस्टल से निकाला गया, और फीस लौटाने की बात भी अब टाल दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य फार्मेसी अधिकारी से कई बार संपर्क करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।
ज्ञापन में छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो कुछ विद्यार्थी आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होंगे, क्योंकि उनके भविष्य और माता-पिता की उम्मीदों पर संकट आ गया है।
छात्रों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई है, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।
✍🏻 समस्त छात्र - विश्वेश्वरैया कॉलेज, बी-फार्मा
0 टिप्पणियाँ