-->

बुढ़ाना में आजाद समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, नवाजिश आलम ने गिनाईं उपलब्धियां

धर्मपाल बेसौया ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत शाहपुर स्थित दरबार बैंकट हॉल में आजाद समाज पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने कहा कि उन्होंने बुढ़ाना विधानसभा में 15 सौ करोड़ का विकास कार्य कराया है। प्रत्येक ग्राम में सीसी रोड, हैंडपंप, नाली व खड़ंजे का विकास हुआ। इसके साथ ही आईटीआई, लोहिया आवास और सौर ऊर्जा जैसी योजनाएं पूरी ईमानदारी से लागू की गईं। आलम ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने किसी भी बेगुनाह को जेल नहीं जाने दिया और सभी वर्गों का समान रूप से सम्मान किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि चंद्रशेखर आजाद के हाथ मजबूत किए जाएं, क्योंकि वे संसद से लेकर सड़कों तक जनता की आवाज उठाते हैं। उन्होंने कहा कि 2027 से पहले जिला पंचायत और विधानसभा दोनों स्तरों पर पार्टी को आगे बढ़ाना है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद और पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता अमीर आलम ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लंबे समय तक उपेक्षा की, जबकि उन्होंने हमेशा हिंदू-मुसलमान दोनों वर्गों की समस्याओं का समाधान दिल से किया।

कार्यक्रम का संचालन तौसीफ राही ने किया और अध्यक्षता नीटू ने की। सभा की विशेषता यह रही कि कुर्सियां कम पड़ जाने से कई लोग खड़े होकर भाषण सुनते रहे, जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ झलकता रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ