मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश।
गौतम बुद्ध नगर, 12 अगस्त 2025 — डिजिटल इंडिया और Ease of Doing Business को बढ़ावा देने के लिए विधिक माप विज्ञान विभाग, उत्तर प्रदेश ने अपनी सभी प्रमुख सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं। जनपद प्रभारी राम अवध यादव ने बताया कि यह कदम विभागीय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, सरलीकरण और व्यापार में सुगमता लाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।
अब मरम्मतकर्ता, विक्रेता व विनिर्माता के सभी लाइसेंस, पेट्रोल/डीजल/सीएनजी पंप, फ्लो मीटर और ऑटो टैक्सी फेयर मीटर का सत्यापन-मुद्रांकन पूरी तरह पोर्टल https://legalmetrology-up.gov.in एवं निवेश मित्र प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा। सत्यापन प्रमाण पत्र मौके पर ही डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे।
तौल उपकरणों के सत्यापन के लिए व्यापारी सीधे पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे और उन्हें तिथि-समय की सूचना एसएमएस से प्राप्त होगी। उपकरण की वैधता समाप्त होने से 15 दिन पूर्व स्वतः पुनर्सत्यापन का संदेश भेजा जाएगा, जिससे विलंब शुल्क से बचा जा सकेगा।
विभाग ने शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है, जिससे कैश हैंडलिंग समाप्त होगी और human interference न्यूनतम होगा। प्रवर्तन अधिकारियों को लैपटॉप, सीयूजी मोबाइल और हाई-स्पीड इंटरनेट से लैस किया गया है ताकि मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें।
01 सितंबर 2025 से यथास्थान सत्यापन वाले सभी तौल उपकरणों के लिए 100% ऑनलाइन प्रणाली अनिवार्य होगी। किसी भी समस्या या सुझाव के लिए हेल्पडेस्क (0522-3536323) और व्हाट्सएप सुविधा उपलब्ध है।
यह डिजिटल बदलाव न केवल व्यापारियों का समय और संसाधन बचाएगा बल्कि उपभोक्ता हितों की भी प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
सौजन्य: सूचना विभाग, गौतम बुद्ध नगर
0 टिप्पणियाँ