-->

स्वतंत्रता दिवस पर श्री बालाजी एनक्लेव में ध्वजारोहण, देशभक्ति से गूंजा माहौल

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा, 15 अगस्त। श्री बालाजी एनक्लेव में स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ओमवीर आर्य ऐडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों के नेतृत्व में पार्क परिसर में ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में राष्ट्रगान की गूंज फैल गई।

इस अवसर पर सेक्टर के गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य शर्मा, राजकुमार आर्य, अशोक भाटी, जगदीश फोजी,  किरणपाल नागर, रमेश बंसल, मनोज गोयल, विनोद अधाना, राकेश नागर, कंछी वर्मा, कृष्ण हलवाई, सुरेश प्रिंस रेडीमेड, भागवत भाटी, अमित नागर, अजय भाटी, गजेपाल फौजी, कुलदीप चौहान लीला भाटिया, महेंद्र कुमार एडवोकेट, गजेंद्र सिंह, सुंदरलाल भाटिया, सुरेंद्र, सुरेश भगत जी, हर्षित आर्य, व्यास आर्य और आदित्य आर्य सहित अनेक निवासी मौजूद रहे। सभी ने हाथों में तिरंगा थामकर भारत माता के जयकारे लगाए और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया।

ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ओमवीर आर्य ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान और संघर्ष को याद करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की अखंडता, एकता और विकास के लिए सदैव समर्पित रहें।

कार्यक्रम में तिरंगे की शान में सजाए गए पार्क में सभी ने मिलकर मिठाइयां वितरित कीं और आपसी एकजुटता का संदेश दिया।

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्री बालाजी एनक्लेव के निवासियों ने यह संकल्प लिया कि वे हर वर्ष इसी उत्साह और एकता के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाते रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ