ग्रेटर नौएडा। जन्माष्टमी महोत्सव की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में सुबह से ही धूम रही । यहां के शिव मन्दिर को रंग-बिरंगे कपड़ों फूलों और मनमोहक लाइट्स से सजाया गया और श्रद्धालुओं का इस अवसर पर हिंडोले में झूले पर बैठे ठाकुरजी को झुलाने का चाव देखा गया । भक्तों का सुबह से ही अनवरत दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा ।
जन्माष्टमी के मुख्य कार्यक्रम में बोले बाबा के रंगों भरी बर्फ से शृंगार आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे । कार्यक्रम में बच्चों के लिए राधाकृष्ण छवि और स्वरूप नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 100 बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया । मन्दिर ट्रस्ट और कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री अशोक चौधरी और अलंकार शर्मा जी और सचिव एड. गौरव शर्मा द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम का संचालन कलाकार श्री अतुल 'तूफानी' जी, सुभाष चंद्र पाल जी और भूमिका तिवारी जी ने किया । श्रद्धालुओं ने जयजयकार के साथ राधा कृष्ण स्वरूपों की और उनके नृत्य की प्रशंसा की और आनंद लिया ।
रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण के प्राकट्य के साथ ही वैदिक मंत्रों के साथ उनका अभिषेक और पूजन किया गया और पूरा मन्दिर जयकारों से गूंज उठा । इसके बाद भगवान के पंचामृत, मिष्ठान और माखन मिश्री के प्रसाद का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम को भव्य बनाने में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र पाल और अतुल 'तूफानी', सचिव भूमिका तिवारी और सत्य प्रकाश, संयोजक गौरी सोनी, स्वाती तालियान और निशांत सक्सेना का योगदान रहा । शिव मन्दिर ट्रस्ट PGF पैरामाउंट के सदस्य भी इस अवसर उपस्थित रहे जिनमें ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव गौरव शर्मा, अरविन्द अहलावत, आशु राणा, सतेन्द्र प्रजापति, संजीव ठाकुर, अशोक बाल्यान, गौरव सिंह, प्रियंका गेरा, हरवीर सिंह थे । अन्य गण्यमान व्यक्तियों में रिटा. विंग कमांडर योगराज शर्मा, कमांडेंट ऊदल सिंह उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ