धर्मपाल बेसौया ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। नगर पंचायत बुढ़ाना स्थित ग्रीन पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:00 बजे प्रभात फेरी से हुई, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या नीना त्यागी, सभी शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रभात फेरी के बाद राष्ट्रगान के साथ स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण का कार्य स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं ग्रीन हॉस्पिटल के ऑनर डॉ. जेड.ए. राणा और प्रबंधक कौशर अली ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और सुंदर झांकियां शामिल थीं। कार्यक्रम देखकर उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर हो उठा। विद्यालय के प्रांगण में अभिभावकों की भी भारी संख्या में उपस्थिति रही। जिन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. जेड.ए. राणा ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन उनके बलिदान को याद करने और राष्ट्र की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराने का है। वहीं, प्रमुख समाजसेवी एवं लोकप्रिय नेता कौशर अली ने कहा कि आजादी के बाद से भारत निरंतर प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों और अभिभावकों को जलपान कराया गया।
0 टिप्पणियाँ