-->

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में बिंग हार्ट फाउंडेशन वह पुलिस प्रशासन द्वारा बांटे मुफ्त हेलमेट

कमल प्रजापति संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में बिंग हार्ट फाउंडेशन के निदेशक आकाश कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक खास पहल की। उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुफ्त हेलमेट बांटे उनका उद्देश्य है कि देश में हर व्यक्ति सुरक्षित रहे  हर घर में खुशहाली बनी रहे। उन्होंने जनता से अपील की रोड सेफ्टी नियम को ना तोड़े, कार्यक्रम की शुरुआत ट्रैफिक पुलिस के एसीपी अमृतराज और एसीपी रोहताश मीना के द्वारा की गई और उन्होंने ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया  बताया हेलमेट ना पहनना ऩ केवल ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है बल्कि अपनी जान को जोखिम में डालना है आए दिन हेलमेट ना पहनने की वजह से कई जान चली जाती है, वहीं भाजपा नेता सोनू पंडित ने बताया आज जिस तरीके से पुलिस प्रशासन एवं एनजीओ द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए साझा प्रयास किया गया है इसी प्रकार और भी एनजीओ आगे आए और लोगों को जागरूक करें।
 साथ ही कल्याणपुरी सर्कल के ट्रैफिक इंचार्ज देवेंद्र तोमर एवं उनकी टीम भी मौजूद रही। मौके पर संस्था के निदेशक आकाश कुमार, भाजपा नेता सोनू पंडित और देवेंद्र गौड़, और वकील लोकेश शर्मा भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ