मनोज तोमर ब्यूरोचीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा, 8 अगस्त 2025। वरिष्ठ समाजसेवी जे.पी. सिंह गुर्जर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें “अभद्र भाषी, राष्ट्र विरोधी और कांग्रेस के लिए महा दुर्भाग्य” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनका परिवार संविधान से ऊपर खुद को मानते हुए देशहित के विपरीत फैसले लेते रहे हैं।
गुर्जर ने कहा कि आजादी के बाद से नेहरू-गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए कई बार राष्ट्रहित से समझौता किया, जिसके परिणामस्वरूप भारत के बड़े भूभाग पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन और श्रीलंका को खोने पड़े। उन्होंने दावा किया कि कश्मीर का पीओके हिस्सा पाकिस्तान को और हजारों वर्ग किलोमीटर भूमि चीन को सौंपना नेहरू सरकार की नीतियों का परिणाम था।
उन्होंने इंदिरा गांधी पर 1966 में गौहत्या विरोधी आंदोलन कर रहे साधु-संतों पर गोली चलवाने का आरोप लगाया। वहीं, राजीव गांधी पर शाह बानो प्रकरण में मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में न्यायालय के आदेश को पलटने का दोष मढ़ा।
राहुल गांधी के हालिया कथन—“मेरे पास एटम बम है, फोड़ दूंगा तो चुनाव आयोग उड़ जाएगा”—को उद्धृत करते हुए गुर्जर ने कहा कि यह बयान लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति घृणा और तानाशाही मानसिकता का प्रमाण है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी सोच राष्ट्र के लिए घातक है और देशवासियों को इससे सतर्क रहना चाहिए।
गुर्जर ने जोर देकर कहा कि हिन्दू, हिन्दुत्व और सनातन संस्कृति मानवता और “वसुधैव कुटुम्बकम” का संदेश देती है, जिसे यह परिवार कमजोर करने का प्रयास करता रहा है। उन्होंने अंत में कहा—“जय श्री राम, राम ही सत्य है, यही सत्य है”—और राष्ट्रप्रेमियों से इस “विपरीत बुद्धि” से सावधान रहने का आह्वान किया।
0 टिप्पणियाँ