राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता दिल्ली,
दिल्ली, 3 अगस्त 2025 — वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जे.पी. सिंह गुर्जर ने कांग्रेस के युवराज पर राष्ट्रविरोधी मानसिकता और हिंदू सनातन संस्कृति के प्रति अपमानजनक रवैये को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत की महान सभ्यता और संविधान की मर्यादा को समझने में असमर्थ यह युवराज केवल खानदानी विरासत के आधार पर प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले हुए है, जबकि उसका व्यवहार, भाषा और सोच लोकतांत्रिक मूल्यों के सर्वथा विपरीत है।
श्री सिंह ने आरोप लगाया कि यह तथाकथित युवराज जनता के हित में बने विधेयकों को फाड़ता है, संसद में अभद्र संकेत करता है और टुकड़े-टुकड़े गैंग से लेकर राष्ट्रद्रोहियों के साथ मंच साझा करता है। उन्होंने कहा कि यह युवराज संविधान को सिर से नहीं, जेब में रखने की मानसिकता का प्रतीक बन चुका है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में आतंकियों का स्वागत और राष्ट्र विरोधी तत्वों को संरक्षण मिलना, इस युवराज की सोच को उजागर करता है। जे.पी. सिंह ने जनता से आग्रह किया कि भारत की एकता, अखंडता और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए ऐसे अयोग्य और राष्ट्रविरोधी मानसिकता वाले नेताओं से सावधान रहें।
“जय श्रीराम, राम ही सत्य है” के उद्घोष के साथ उन्होंने यह संदेश दिया कि देश हित में सजग और सतर्क रहना आज समय की सबसे बड़ी मांग है।
0 टिप्पणियाँ