कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
गौतम बुद्ध नगर। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) की जिला पंचायत शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय गौतम बुद्ध नगर पर आयोजित हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर आयोजित इस पंचायत में किसानों ने प्रशासन पर उनकी समस्याओं को लगातार अनसुना करने का आरोप लगाया।
डीएम की अनुपस्थिति में किसानों ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग रखी गई। पंचायत में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही किसानों की मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर ओमवीर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान, ठाकुर हरद्वारी सिंह, प्रमोद शर्मा, सुनील भाटी, विजयपाल प्रधान, ठाकुर अमित गौड़, महेश तंवर, आनंद भाटी, अरविंद भाटी, जीता ठाकुर, प्रदीप भाटी, नरेश भाटी, संतवीर सिंह, लोकेश भाटी, नरेंद्र भाटी, अंगद राजपूत, विजयपाल भाटी, कविन्द्र तंवर, हरेन्द्र बैसोया, हरि अवाना व मनोज शर्मा सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए।
किसानों की एकजुटता और प्रशासनिक उपेक्षा के विरोध ने पंचायत को प्रभावशाली बना दिया। किसान नेताओं ने साफ कहा कि उनकी आवाज को अनसुना नहीं किया जा सकता।
0 टिप्पणियाँ