गौतम बुद्ध नगर, 13 अगस्त 2025:- जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनोज कुमार पुष्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि शी-बॉक्स पोर्टल पर निजी कंपनियों, फार्मो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मुख्यालयों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन उनके स्वयं के द्वारा किया जाना है एवं इन मुख्यालयों में गठित आन्तरिक समिति (internal committee) का विवरण यथा, समिति के पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों का पूर्ण विवरण पोर्टल पर फीड किया जाना है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि मा० उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में जनपद में संचालित समस्त निजी /प्राइवेट कम्पनियों, प्रतिष्ठानों फर्मों इत्यादि के मुख्यालयों का पंजीकरण शी-बाक्स पोर्टल पर करते हुये सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय, फेस-2, नोएडा, गौतमबुद्धनगर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।
0 टिप्पणियाँ