-->

अखिलेश यादव का सपना – समानता आधारित भारत : अरशद खान

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुरादाबाद, संवाददाता रजनी भारती। मुरादाबाद। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय चक्कर की मिलक पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान (जौनपुर) ने कहा कि भारत को आज ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है, जो न्याय, समानता और भाईचारे पर आधारित राष्ट्र का निर्माण करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी सदैव डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. लोहिया, महात्मा गांधी और नेताजी मुलायम सिंह यादव के विचारों पर चलकर जनता को न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है।

अरशद खान ने भाजपा सरकार पर संविधान तोड़ने और “बुलडोज़र राज” थोपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिना अदालत की अनुमति के मकान-दुकान गिराना लोकतंत्र के खिलाफ है और सुप्रीम कोर्ट को इस पर सख्त आदेश जारी करना चाहिए।

उन्होंने यूएपीए कानून को काला कानून बताते हुए इसके तत्काल समाप्ति की मांग की। साथ ही कहा कि आज़म खान पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट के विशेष आयोग से कराई जानी चाहिए।

उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए पारदर्शी चुनाव की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ