राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुरादाबाद संवाददाता रजनी भारती।
मुरादाबाद।
शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंडल स्तरीय शैक्षिक नवाचार संगोष्ठी का आयोजन मुरादाबाद मंडल में किया गया। इस कार्यक्रम की मेज़बानी जिला शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन, जनपद संभल द्वारा की गई, जिसमें क्षेत्र भर के शिक्षाविदों और नवाचार से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
संगोष्ठी के मुख्य आकर्षण के रूप में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने संगठन की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा क्षेत्र में नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया। इसी अवसर पर उन्होंने अक्षय कुमार को मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की।
प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि अक्षय कुमार अपने अनुभव और उत्साह से संगठन को नई दिशा देंगे तथा जिले में शिक्षा के स्तर को ऊँचाई तक ले जाने के लिए नवाचार आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देंगे।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार ने इस विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए शिक्षा को और सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे।
यह संगोष्ठी शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहन देने और नई सोच के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
0 टिप्पणियाँ